Saturday, April 12, 2025
Homeदेशमहंगा हुआ सफर : हरियाणा में टोल टैक्स में 5% बढ़ोतरी, वाहन...

महंगा हुआ सफर : हरियाणा में टोल टैक्स में 5% बढ़ोतरी, वाहन चालकों को ज्यादा रुपए देने होंगे

Haryana News : हरियाणा समेत देश भर में नेशनल हाईवे से गुजरने पर वाहन चालकों को अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी। सोमवार (3 जून) से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा हाईवे पर दो से पांच प्रतिशत टोल रेट बढ़ा दिया गया है।

सभी टोल प्लाजा नए रेटों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को मासिक पास बनवाने के लिए 340 रुपये देने होंगे।

हरियाणा में विभिन्न हाईवे, एक्सप्रेस-वे, KMP, नारनौल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-वे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा, जींद-गोहाना-सोनीपत राजमार्ग पर लूदाना टोल प्लाजा, गुरुग्राम-सोहना राजमार्ग पर घामड़ोज टोल प्लाजा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हिलालपुर टोल प्लाजा, हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग-152 सहित सभी हाईवे पर टोल दरों में 2 से 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।

बता दे कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इसे पहले अप्रैल में ही लागू किया जाना था, लेकिन चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular