Wednesday, September 3, 2025
Homeहरियाणारोहतकसांपला, महम, लाखनमाजरा व जसिया में भी मिलेगी प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह...

सांपला, महम, लाखनमाजरा व जसिया में भी मिलेगी प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह नर्सिंग की ट्रेनिंग

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि अब ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग करने के लिए रोहतक नहीं आना पड़ेगा। भारतीय रेड क्रॉस समिति सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया नई दिल्ली द्वारा जिला रोहतक के सांपला, लाखनमाजरा और जसिया में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। अब कंडक्टर लाइसेंस या किसी फैक्ट्री में प्राथमिक एवं गृह नर्सिंग की ट्रेनिंग के इच्छुक युवा को प्रशिक्षण के लिए इंडियन रेड क्रॉस समिति की वेबसाइट आईआरसीएएफएडॉटओआरजी पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि यह पंजीकरण ऑनलाइन होगा तथा 30 युवाओं का बैच तैयार होते ही जिला रेड क्रॉस सोसायटी सैंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय स्तर पर ही यह ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। युवाओं की सुविधा के दृष्टिïगत भारतीय रेड क्रॉस समिति सेंट जॉन एंबुलेंस नई दिल्ली द्वारा यह पहल की गई है। भारतीय रेड क्रॉस समिति के अधिकारियों को पत्र लिखा गया और विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद भारतीय रेड क्रॉस समिति ने रोहतक में तीन और नए केंद्र शुरू करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इससे पहले रोहतक रेड क्रॉस और महम तहसील में यह ट्रेनिंग दी जा रही थी। अब सांपला, लाखन माजरा और जसिया में ट्रेनिंग शुरू हो गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह नर्सिंग का प्रमाण पत्र एक और जहां विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक होता है, वहीं दूसरी ओर सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों में कार्यरत बसों में भी कंडक्टर के लिए यह लाइसेंस जरूरी है। अब इन्हीं सेंटरों पर सीपीआर की ट्रेनिंग भी उपलब्ध हो पाएगी। जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस समिति का प्रयास है कि ग्रामीण युवाओं को दूर दराज के क्षेत्र से ट्रेनिंग के लिए मुख्यालय ना आना पड़े।
RELATED NEWS

Most Popular