Wednesday, July 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने...

गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई निलंबित

गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों ने बुधवार सुबह अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर  हंगमा किया। उनकी समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया।

इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) ने स्थानीय अधिकारियों से संवाद करने के बाद कहा कि तकनीकी कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्थायी रूप से जलापूर्ति प्रभावित हुई थी। संबंधित समस्या का त्वरित समाधान कर दिया गया। एडीजी पीएसी के अनुसार बाथरूम में कैमरा लगाने की बात पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है। महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में एडीजी पीएसी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महिला आरक्षियों की गरिमा, निजता और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण, सुविधाएं एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना विभाग की प्रमुख प्रतिबद्धता है। साथ ही अनुशासनहीनता एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।’

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular