Indian Railway: भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को नए साल के झटका दे दिया है। 26 दिसंबर से रेल का सफर महंगा हो जाएगा। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर किराये में बढ़ोतरी की गई है। रेलवे को इस फैसले से मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। एसी श्रेणी (AC क्लास) में भी 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

