Bihar Train: बिहार में गुरुवार को जमकर आंधी-बारिश और व्रजपात हुआ. इसमें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर 61 लोगों की मौत हो गई. आंधी और बारिश का असर विमान सेवा के साथ-साथ रेल सेवा पर भी देखने को मिला. कई जगहों पर हेड वायर टूटने की वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं. इसी कड़ी में किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस तकरीबन पांच घंटे तक खड़ी रही. ऐसे मे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रेन पर पथराव करना शुरु कर दिया.
Bihar Train: यात्रियों ने एरणाकुलम एक्सप्रेस पर जमकर किए पथराव
खराब मौसम होने की वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ा. ऐसे में किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस को करीब पांच घंटे तक रोका गया. आंधी-तूफान के बीच जब ट्रेन को लंबे समय तक रोका गया तो यात्रियों का सब्र टूट गया. 22643 एर्नाकुलम एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा किया और पत्थरबाजी की. ट्रेन के पेंट्री कार के शीशे भी इस पथराव में क्षतिग्स्त हुए हैं. जानकारी मिल रही है कि उपद्रव मचाने वाले यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड को भी निशाना बनाना चाहा.
हेड वायर टूटने की वजह से दर्जनों ट्रेन रही प्रभावित
भारी बारिश और आंधी की वजह से नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूटकर गिरा जिससे पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. कई ट्रेनों को पटना और जहानाबाद और मसौढ़ी के बीच रोक दिया गया. आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें दो घंटे देरी से पटना जंक्शन में पहुंची. चाकंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे तक रूकी रही. ओवरहेड वायर में गड़बड़ी होने की वजह से से ट्रेन को रोकना पड़ा.
आंधी-बारिश ने ली 61 लोगों की जान
आंधी-बारिश और व्रजपात की वजह से गुरुवार को नालंदा, सीवान, सारण, भोजपुर, अरवल, गया, दरभंगा, जमुई और सहरसा समेत 20 जिलों में 61 लोगों की मौत हो गई.