Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में ट्रेन हादसा : साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से...

कानपुर में ट्रेन हादसा : साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई गाड़ियां रद्द

Kanpur Train Accident : साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शनिवार तड़के पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना पर रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, इस हादसे में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से जानकारी के मुताबिक, हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से झांसी रूट, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। वहीं रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

वहीं हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर कहा- साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी उसका इंजन सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया इसके बाद वह पटरी से उतर गई। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, यात्रियों के लिए अहमदाबाद जाने के लिए  लिए ट्रेन की व्यवस्था कर दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular