Thursday, January 9, 2025
HomeबिहारTrain Accident: पोल से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा होने से बचा,...

Train Accident: पोल से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा होने से बचा, साजिश की आशंका

Train Accident: आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मोतीहारी में रेलवे ट्रैक पर रखे पोल से टकरा गई। मंगलवार की रात मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

असामाजिक तत्वों की साजिश

दरअसल, लोगों के बेठने के लिए बनाई गई बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसी क्षतिग्रस्त सिमेंटेड हिस्से को डाउन ट्रैक पर लाकर रख दिया। उसी सिमेंटेड मलबा से आनंद विहार से लौट रही सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।

RPF ने की जांच शुरू

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सीमेंटेड बेंच को तोड़कर बनाया हादसे का षड्यंत्र माना जा रहा है कि चैलाहा हॉल्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए रखी गई सीमेंटेड बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर उसके पोल और मलबे को रेल ट्रैक पर रख दिया।

इस कृत्य का उद्देश्य ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करना था। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रबंधन ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular