Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में प्रेम विवाह का दुखद अंत, विवाहिता मासूम को छोड़ तीसरी...

रोहतक में प्रेम विवाह का दुखद अंत, विवाहिता मासूम को छोड़ तीसरी मंजिल से कूदी

- Advertisment -

अजय ने पुलिस को बताया कि वह गलत संगत में था। आरती उसे उसके दोस्तों को छोड़ने का दबाव बना रही थी, लेकिन जल्द पैसे कमाने के लालच में अजय गलत संगत नहीं छोड़ रहा था

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में तीन साल पहले हुए प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत जिस तरह हुआ, उसे जान हर किसी का दिल पसीज जाएगा। अपने प्यार को पाने की ख़ातिर लड़की ने घर वालों के खिलाफ जाकर उसके साथ विवाह करवा लिया लेकिन उसे क्या पता था कि उसके प्रेम विवाह का ऐसा अंत होगा। प्रेमी बना पति गलत संगत और गंदी आदतों का शिकार निकला, जिस कारण पति अजय के साथ रोज झगड़े होते थे। कल रात को घरेलू कलह से तंग आकर 21 वर्षीय आरती ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार अजय ने पुलिस को बताया कि वह गलत संगत में था। आरती उसे उसके दोस्तों को छोड़ने का दबाव बना रही थी, लेकिन जल्द पैसे कमाने के लालच में अजय गलत संगत नहीं छोड़ रहा था। रविवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ। आरती का भाई हर्ष भी उनके घर आया हुआ था। आधी रात तक दंपती झगड़ते रहे। इसी बीच रात करीब सवा 12 बजे आरती अपने बेटे दिपांशु को लेकर तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की बालकनी में चली गई। वहां उसे जमीन पर बैठाया और खुद बालकनी से नीचे कूद गई। उसे अजय-अमन और अन्य पड़ोसी पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया।

मामले के अनुसार अजय भिवानी जिले के बड़ेसरा गांव का रहने वाला है। वहीं, आरती दिल्ली के गाजियाबाद बॉर्डर के पास हर्ष विहार की रहने वाली है। आरती की बड़ी बहन पूजा की शादी रोहतक में हुई है। करीब चार साल पहले आरती रोहतक में अपनी बहन के पास रहते हुए एक कंपनी में काम करती थी। वहीं पर अजय भी काम करता था। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू होने पर दोनों ने परिवार वालों के फैसले के विरुद्ध तीन साल पहले कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी। इस समय दोनों के एक ढाई साल का बेटा दिपांशु है। दोनों रोहतक की शीला बाईपास के पास टॉकीज के साथ वाली गली में रह रहे थे।

मृतका आरती के भाई दिल्ली के हर्ष विहार निवासी अमन ने बताया कि वह कुछ दिन से रोहतक में आया हुआ था। उसे आरती ने कुछ दिन पहले फोन करके बुलाया था। वो चाहती थी कि अमन रोहतक में रहकर कोई काम शुरू करे और अजय को गलत संगत से बाहर निकाले। आरती ने अजय के साथ उसके झगड़े के बारे में बताया था। अमन दोनों को समझा भी रहा था, लेकिन आरती ने हौसला खो दिया और अपनी जान दे दी।

अमन के अनुसार, अजय ठीक है लेकिन उसके दोस्त अपराधी तत्व हैं। उनमें से कई शहर के होटलों में देह व्यापार का काम करते हैं। अजय को भी वो इसी धंधे में उतार रहे थे। आरती का इसी बात पर अजय से झगड़ा था। अमन के अनुसार अजय के दोस्तों ने ट्रामा सेंटर में आकर उसे धमकी दी कि अगर उसने कोई गलत बयान दिया तो वो उसे जिंदा दिल्ली नहीं पहुंचने देंगे। इसके बाद उन्होंने उसे जबरन पीजीआइ से लेकर जाने की भी कोशिश की, लेकिन अमन ने पुलिस को फोन करके बुला लिया। इसी बीच अजय के दोस्त दो गाड़ियों में वहां से फरार हो गए। इसमें संदीप नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular