Rohtak News : किलोई-पोलंगी रोड पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बाप-बेटी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दाेनों के शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा है। मृतकों की पहचान गांव मौजपुर फरमाणा जिला सोनीपत निवासी जगदीप (52) व दीक्षा (14 साल) के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदीप अपनी बेटी दीक्षा को दवाई दिलवाने रोहतक आ रहे थे। जब दोनों गांव किलोई-पोलंगी रोड पर पहुंचे तो उनकी बाइक को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने टक्कर मारी दी। टक्कर लगने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों हाइवा ट्रक के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद पुलिस माैके पर पहुंची। जांच पड़ताल में मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन व कागजात की जांच से दाेनों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी और दाेनों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में हुई है।

