Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाफरीदाबाद में दर्दनाक हादसा : मकान का छज्जा गिरने से एक ही...

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा : मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। हादसा सीकरी गांव का है जहां मकान का छज्जा गिरने से दो भाई व उनकी एक बहन की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-58 और सीकरी चौकी पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही पुलिस कार्यवाही शुरू करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में धर्मेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है । शुक्रवार शाम बच्चे घर के बाहर छज्जे के नीचे खेल रहे थे। तभी अचानक से छज्जा उनके ऊपर गिर गया। बच्चे मलके के नीचे दब गए। उनको किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। इनकी पहचान 12 वर्षीय आदित्य कुमार, 10 वर्षीय मुस्कान और 8 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। तीनों भाई-बहन हैं।मृतक बच्चों का परिवार बिहार का रहने वाला है।

धर्मेंद्र कंपनी में काम करता है, जबकि मां रेहड़ी पर सामान बेचती है। घटना के समय घर पर माता-पिता में से कोई नहीं था। धर्मेंद्र का परिवार जिस मकान में रहता है, वह मकान काफी पुराना है और जर्जर हो चुका था। इसी वजह से छज्जा गिरा है। पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया। तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस मामले में पीड़ित परिवार से मकान मालिक राकेश के खिलाफ शिकायत लेकर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular