गुरुग्राम में अब रात में वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस नहीं रोकेगी। ट्रैफिक पुलिस आम नागरिक को परेशान करती है। ऐसी शिकायतें गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के पास पहुंचीं। जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने लिखित आदेश जारी कर सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि रात में किसी को परेशान नहीं किया जाएगा व ना किसी गाड़ी को रोका जाएगा और ना ही कोई चालान काटा जाएगा।
डीसीपी ने चेतावनी भी दी है कोई पुलिसकर्मी आदेशों का पालन नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं आदेश में यह कहा गया है कि यदि किसी वाहन चालक का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटना बहुत जरूरी हो तो उस स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारी/अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाकर तथा अनुमति प्राप्त करने के बाद ही चालान काटा जाए।
पढ़ें ये आदेश