कुरुक्षेत्र में 5 दिसम्बर गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita mahotsav) में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री हरियाणा तथा काफी संख्या में वीआईपी के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से लाखों पर्यटक के पहुंचते हैं। इसके साथ-साथ 5 दिसम्बर 2024 को वीवीआईपी आगमन के मध्यनजर रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि 5 दिसम्बर को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन की गाड़ियों को कुछ घंटों के लिए बन्द किया गया है। 5 दिसंबर गुरुवार के दिन केडीबी रोड, 2/3 सेक्टर कट और जीटी रोड से लेकर ब्रह्मसरोवर तक वीवीआईपी आगमन के चलते इन रास्तों को आमजन के लिए बन्द किया गया है।
इन रुटों पर रहेगा यातायात पर प्रतिबंध
वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है । सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और ब्रह्मसरोवर पर वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
5 दिसम्बर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, एनआईटी एरिया, ब्रह्मसरोवर का दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा। इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 5 दिसम्बर को बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।