MP Ladli behna yojana: सीएम मोहन यादव आज प्रदेश की लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1552 करोड़ से अधिक की राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते भेजेंगे. इसके साथ-साथ सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी भेजेंगे. सीएम आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में भेजेंगे.
MP Ladli behna yojana: एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में राशि आबंटित
सीएम डॉ मोहन यादव आज प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के अंतर्गत अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि आबंटित करेंगे. आपको बता दें कि लाडली बहना योजना की ये 23वीं किस्त है. इस योजना में हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए की राशि भेजी जाती है. अब तक योजना में 33 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख लोगों को 337 करोड़ और 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर के 57 करोड़ भी देंगे.
खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश…
नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।
🗓️ 16 अप्रैल, 2025
📍 ग्राम टिकरवारा, मण्डला pic.twitter.com/LcT8yM3biZ— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 14, 2025
सीएम मोहन यादव की ओर से 14 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, “खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश…नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं. 16 अप्रैल, 2025, ग्राम टिकरवारा, मंडला.”
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम
इस दौरान सीएम मोहन आज सामूहिक विवाह और निकाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.