Tuesday, July 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आज गरीबों को मिलेंगे 30-30 गज के प्लॉट ,निकाला जाएगा...

रोहतक में आज गरीबों को मिलेंगे 30-30 गज के प्लॉट ,निकाला जाएगा ड्रॉ ऑफ लॉट्स

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक में आज हरियाणा सरकार के हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30-30 गज के पात्र व्यक्तियों को प्लॉट दिए जायेंगे। वहीं डीसी अजय कुमार ने बताया कि प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लाभार्थियों का मदवि स्थित टैगोर सभागार में 24 जून को ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला जायेगा। इसके लिए 24 जून को प्रदेश के 14 जिलों में ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला जाएगा, जिनमें रोहतक जिला भी शामिल है। जिला में 3070 लाभार्थियों को यह प्लॉट अलॉट किये जायेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि योजना के पात्रों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी वाले शहरी परिवार शामिल है। योजना के तहत 24 जून को तीन श्रेणियों घुमंतू जाति, विधवा तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला जायेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह 26 जून को इन लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित करेंगे।

वहीं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने रविवार को ड्रॉ ऑफ लॉट्स कार्यक्रम की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस कार्यक्रम के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों की मौके पर जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को दिखाया जायेगा। लाभार्थियों के बैठने व खाने-पीने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए है।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, हाउसिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता राजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular