Saturday, March 15, 2025
Homeरोजगारहरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन की आज अंतिम तारीख

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन की आज अंतिम तारीख

HPSC : हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की आज अंतिम तारीख है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च को समाप्त होने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी (HPSC) का विवरण

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तहत कुल 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां होगी. इनमें से-

  • 1273 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
  • 429 पद एससी उम्मीदवारों के लिए
  • 361 पद बीसीए वर्ग के लिए
  • 137 पद बीसीबी वर्ग के लिए
  • 224 पद EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) उम्मीदवारों के लिए है.

 

जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता-

इस पद पर आदेन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए और इस डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को दसवीं तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना जरूरी है. उम्मीदवार को UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास किया होना चाहिए या फिर उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा-

आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक होनी चाहिए.

कितना होगा आवेदन शुल्क-

 

  • अनारक्षित और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा.
  • अनारक्षित महिला उम्मीदवारों, अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों और हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम पुरुष/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा.

 

कैसे करें आवेदन-
  • सबसे पहले उम्मीदवार को HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन पत्र को ध्यान से भरें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क भरने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र का सिग्नेचर करें, क्योंकि यह फॉर्म पूरा करने के लिए आवश्यक है.
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular