Saturday, April 5, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषकिन लोगों को पूरे जीवन कष्ट देते हैं शनि देव

किन लोगों को पूरे जीवन कष्ट देते हैं शनि देव

Shani Dev: शनिदेव को कर्मों का देवता कहा जाता है. माना जाता है कि शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनिदेव सबसे क्रूर ग्रहों में से एक है जिसकी भी कुंडली में है तो उसे जीवन भर कष्ट झेलने पड़ते हैं. शनि दोष के साथ-साथ कुछ कर्मों को करने से भी शनिदेव का प्रकोप और भी अधिक भयावह हो जाता है. आज जानते हैं किन कर्मों को करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.

शनिवार को करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी शनिदेव की कृपा

किन कर्मों को करने से नाराज होते हैं शनिदेव (Shani Dev)

मुनष्य को उनके कर्मों के अनुसार ही शनिदेव फल देते हैं. कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना जीवन भर शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए इन कर्मों को ना करें-

  • जो व्यक्ति गरीब, लाचार पर मजबूर लोगों का शोषण करता है या उन्हें परेशान करता है. ऐसे लोगों के शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है. इसलिए जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए.
  • दूसरों को धोखा देना, छल-कपट करना और छल से पैसे कमाना भी गलत कर्म है और ऐसा कर्म करने वालों से शनिदेव कभी प्रसन्न नहीं होते. इन लोगों को जीवन में शनि की नाराजगी के कारण आर्थिक दुख देखने पड़ते हैं.
  • शनिदेव को गदंगी बिल्कुल पसंद नहीं है और जो लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते उन्हें शनिदेव कष्ट देते हैं. इन लोगों को कष्टों के कारण जीवन में कभी सुकून नहीं मिल पाता.
  • भगवान शनिदेव की सवारी कुत्ता है और इसलिए बेजुबान जानवरों को परेशान करने वाले लोगों पर शनिदेव की क्रूर दृष्टि पड़ती है जिससे उनका जीवन दुखों से भर जाता है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular