Tuesday, April 22, 2025
Homeटेक्नोलॉजीफ्री में IPL देखने के लिए बस करना होगा ये काम

फ्री में IPL देखने के लिए बस करना होगा ये काम

IPL free watch: इन दिनों पूरे देश पर आईपीएल 2025 का खुमार चढ़ा हुआ है. बच्चों से लेकर बूढ़े और जवान सभी आईपीएल के दीवाने हैं. सीजन का आखिरी मैच 22 मई 2025 को खेला जाएगा. ऐसे में लोग मैच देखने के लिए या टीवी पर ट्यून कर रहे हैं या फिर जियो हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे हैं. जियो हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन आज हम जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान का बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें आप आईपीएल का फ्री में मजा ले सकते हैं.

IPL free watch: जियो के इन प्लान में फ्री जियो टीवी प्रीमियम 

अभी जियो के दो प्रीपेड प्लान हैं जिनमें फ्री जियो टीवी का प्रीमियम मिल रहा है. ये 445 रुपए वाला 175 रुपए वाला प्लान है.

jio Rs 445 प्लान- इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसकी वैधता 28 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिलता है. साथ ही, Jio की “Unlimited” ऑफर के तहत इसमें 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.

Jio Rs 175 प्लान- यह एक डेटा-ओनली टॉप-अप प्लान है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 10GB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाती है. इसमें कॉलिंग या SMS नहीं मिलते, लेकिन JioTV Premium की एक्सेस मिलती है – वही सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस जो 445 रुपये वाले प्लान में दी जाती है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो पहले से कोई Jio प्लान चला रहे हैं और सिर्फ एक्स्ट्रा डेटा या ओटीटी कंटेंट की एक्सेस चाहते हैं.

जियो हॉटस्टार और जियो प्रीमियम में अंतर 

जियो हॉटस्टार एक OTT प्लेटफॉर्म है, जहां खासतौर पर डिज्नी+ हॉटस्टार की सामग्री मिलती है जैसे कि IPL, फिल्में और वेब सीरीज. वहीं जियो टीवी प्रीमियम एक तरह का OTT एग्रीगेटर है, जो कई प्लेटफॉर्म्स की सामग्री को एक ही ऐप में उपलब्ध कराता है. इसमें यूजर्स को JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Discovery+, Sun NXT, Lionsgate Play, Chaupal, Hoichoi, Planet Marathi और Kanchha Lannka जैसे कई रीजनल और नेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस मिलती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular