Wednesday, July 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकगोवा घूमने के लिए युवकों ने एफबी पर एड देखकर ट्रैवल एजेंट...

गोवा घूमने के लिए युवकों ने एफबी पर एड देखकर ट्रैवल एजेंट को किया फोन, हो गई 81 हजार की ठगी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में साइबर ठग आये दिन ठगी के लिए नए नए जाल बुन रहे हैं और लोग उनके झांसे में आसानी से फंस रहे हैं। अब ठगों द्वारा ट्रैवल एजेंट बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। रोहतक में आठ दोस्तों ने फेसबुक पर ट्रेवलिंग की एड देखकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया और गोवा घूमने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने 81 हजार रुपए भी अदा कर दिए। लेकिन आरोपी ठग ने उनको धोखाधड़ी का शिकार बना लिया।

गांव सुनारिया खुर्द निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ गोवा जाने का प्लान बनाया था। 12 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जो 11 दिसंबर को ही डाली गई थी। उस पोट में प्रत्येक व्यक्ति का खर्च 22 हजार रुपए दिखाया गया था। पोस्ट देखकर उन्होंने संपर्क किया। उन्हें एक रात अधिक रुकना था। इसलिए उनका कुल खर्च 1 लाख 81 हजार में बातचीत की। जो पोस्ट पर मोबाइल नंबर दिया था, उस पर बात करके गोवा का प्लान बनाया। जिसके बाद उसने गोवा जाने के लिए रुपए की मांग की, तो उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की।

इसके बाद उन्होंने 2 ट्रांजेक्शन की। 15 दिसंबर को 50 हजार रुपए डलवाए। वहीं 16 दिसंबर को 31 हजार रुपए डलवा दिए। बाकी के एक लाख रुपए बाद में देने के लिए तय हुआ। हालांकि अब आरोपी ने वह पोस्ट भी हटा दी। तय प्लान के अनुसार 5 जनवरी को उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से शाम को साढ़े 5 बजे उड़ान भरनी थी। इसके लिए आरोपी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही प्लेन के टिकट भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आठों दोस्त 5 जनवरी की सुबह बताया कि कोरोना जांच करवाना भी जरूरी है। इसके बाद वे कोरोना की जांच करवाकर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। लेकिन वहां पर कोई भी टिकट लेकर नहीं आया।

सुधीर कुमार ने पुलिस को बताया कि जब ट्रैवल एजेंट से संपर्क करना चाहता तो उसका मोबाइल नंबर भी बंद आया। जब काफी देर इंतजार करने के बाद भी टिकट लेकर कोई नहीं पहुंचा तो उन सभी आठों साथियों ने खुद टिकट खरीदने का निर्णय लिया और वे गोवा घूमने के लिए चले गए। 10 जनवरी को गोवा से वापस आए है। इस दौरान ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया। जब उससे बात हुई तो वह बहाने बनाने लगा। साथ ही पैसे वापस करने व अतिरिक्त चार्ज जो उन्हें अदा करना पड़ा है उसका भी भुगतान करने का आश्वासन दिया। लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाए। सके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular