Friday, July 18, 2025
Homeशिक्षागणित को रोचक और सरल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयार...

गणित को रोचक और सरल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयार की “पजल बुकलेट”

कैथल जिला शिक्षा विभाग ने “पजल बुकलेट तैयार की है , जिसमें गणित विषय को रोचक, सरल और गतिविधि-आधारित रूप में प्रस्तुत करने का एक अभिनव प्रयास है। इसमें सुडोकू, कश्मीरी अमृत पजल्स, हरबंस पजल्स, गणितीय तर्क, और इंटीग्रेशन, डेरिवेटिव, फंक्शन्स जैसे जटिल विषयों को पजल्स के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी राम दिया गागट ने अपनी सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान किया।

इस बुकलेट को गणित विशेषज्ञ छत्रपाल के नेतृत्व में राजकीय विद्यालयों के गणित शिक्षकों के सहयोग से तैयार किया गया है। इस पुस्तक को पांच भागों में विभाजित किया गया है। जिसके भाग एक में बालवाटिका से कक्षा दो तक, भाग दो में कक्षा तीन से पांच तक, भाग तीन में कक्षा छह से आठ तक, भाग चार मे कक्षा 9 व 10 के लिए तथा भाग पांच में कक्षा 11 व 12 के लिए जटिल गणितीय अवधारणाओं दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी राम दिया गागट ने कहा कि यह पुस्तक बच्चों में गणित के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देगी। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हुड्डा, जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ अनिल तंवर, एईओ रमेश, प्रवक्ता राम मेहर, बीआरपी संदीप, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल ने बताया कि पुस्तक में दिए गए उदाहरणों के आधार पर शिक्षक नई पजल्स तैयार कर विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में देंगे। इससे विद्यार्थियों में समस्या समाधान क्षमता, तार्किक सोच और गणितीय अभिरुचि का विकास होगा।यह बुकलेट अब ऑनलाइन सभी के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी और प्रत्येक वर्ष इसके नए संस्करण और अंक जारी किए जाएंगे। विद्यार्थी स्वयं भी नई पजल्स बनाना सीखेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular