Sunday, November 10, 2024
HomeहरियाणाTiranga Yatra : राजकीय महाविद्यालय नारनौल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तिरंगा...

Tiranga Yatra : राजकीय महाविद्यालय नारनौल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली

Tiranga Yatra : राजकीय महाविद्यालय नारनौल के यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाइयों के सौजन्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा और डॉ रोहिताश सिंह रंगा निदेशक नशा मुक्ति केंद्र नारनौल ने इस  तिरंगा यात्रा को हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधार्थियों को तिरंगा यात्रा के बारे में अवगत कराया और देश के राष्ट्र ध्वज के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा देश के तिरंगे की आन, बान और शान के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इस दौरान यूथ रेडक्रॉस अधिकारी डॉ चंद्र मोहन ने सभी को आन बान और शान के तिरंगा की जागरूकता शपथ दिलवाई।

एनएसएस अधिकारी डॉ सतीश सैनी और डॉ जय पाल द्वारा हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट से महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और विधार्थियों को स्वयं की सेल्फी हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर सीनियर प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव ने देश भक्ति कविता पाठ को जोशीले में अंदाज गायन किया।

इस मौके पर महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ जगजीत सिंह मोर, सीनियर, डॉ नरेश यादव, डॉ सुभाष यादव,महाविद्यालय , कुलसचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ पलक,वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ सोनू जागलान, आदि समस्त स्टाफ सदस्यों ने जागरूकता रैली के दौरान देश भक्ति से ओत-प्रोत नारे लगवाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular