Wednesday, January 14, 2026
HomeहरियाणारोहतकIndependence Day: हरियाणा वक्फ बोर्ड मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा; देशभक्ति...

Independence Day: हरियाणा वक्फ बोर्ड मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा; देशभक्ति नारों से गूंजा परिसर

Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड मुख्यालय, अंबाला छावनी में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के प्रशासक एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने की। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें उन अमर बलिदानियों को हमेशा याद रखना चाहिए, जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपनी जान न्यौछावर की।

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न “विकसित भारत, विकसित हरियाणा” को साकार करने में सक्रिय योगदान दें, ताकि हम सब मिलकर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम में हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, शहर के गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

RELATED NEWS

Most Popular