रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का समाधान 30 सितंबर तक करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त रविवार को अपने कैंप कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिल रही है, वहां पर तुरंत प्रभाव से जांच टीम पहुंचकर जांच कर रही है। मिलावट पाये जाने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जा रहा है। अगर किसी क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत है तो संबंधित क्षेत्र के नागरिक जिला केमिस्ट के मोबाइल नंबर 89013-88358 पर संपर्क कर सकते है।
सचिन गुप्ता ने कहा कि लोगों को स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसलिए आपूर्ति से संबंधित शिकायत मिलने पर उसका तुरंत समाधान किया जाए। पेयजल से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए क्षेत्र वाइज नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और आपूर्ति का समय भी निर्धारित किया गया है। डीएलएफ कॉलोनी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सुभाष नगर, खोखरा कोट एरिया, प्रेम नगर, शास्त्री नगर, जाट कॉलेज एरिया, आर्य नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मॉडल टाउन, तिलक नगर, शीला बाईपास, सनसिटी, अशोक कॉलोनी नजदीक गोहाना अड्डा व गांधी कैंप के लिए मयंक व भूदेव को नोडल प्रभारी बनाया गया है। उपरोक्त क्षेत्रों में पेयजल से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा समस्या को लेकर इन दोनों के मोबाइल नंबर क्रमश: 94162-01962 तथा 90531-68910 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 90505-27311 तथा एसडीई अनिल रोहिल्ला के मोबाइल नंबर 89013-55642 पर संपर्क किया जा सकता है।
- सचिन गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त 15 कॉलोनियों की पेयजल आपूर्ति का समय भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी के पार्ट 1 पार्ट 2 में क्रमश: प्रात: 5 बजे व प्रात: 9 बजे पेयजल आपूर्ति होगी। इसी प्रकार से ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सुभाष नगर के लिए प्रातः: 5 बजे जलापूर्ति की जाएगी। खोखरा कोट एरिया व प्रेम नगर क्षेत्र के लिए क्रमशः: प्रातः: 6:30 व 7 बजे पेयजल आपूर्ति होगी। शास्त्री नगर व जाट कॉलेज एरिया के लिए प्रातः: 2:45 व 5 बजे आपूर्ति होगी। आर्य नगर क्षेत्र के लिए प्रात: 9 बजे व मॉडल टाउन क्षेत्र के लिए प्रात: 5 बजे आपूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार से तिलक नगर व शीला बाईपास क्षेत्र के लिए क्रमश: प्रात: 4:30 व 5 बजे जलापूर्ति होगी। अशोका कॉलोनी व गांधी कैंप के लिए क्रमशः: प्रातः: 9 व प्रात: 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
- उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि समूचे नगर के एरिया को चार जल घरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन जलघर के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के लोगों की सुविधा के लिए भी ऑपरेटर इंचार्ज के नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल घर नंबर एक के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी के लोग ऑपरेटर इंचार्ज राजबीर भारद्वाज के मोबाइल नंबर 99917-15764 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार से डेयरी मोहल्ला बूस्टिंग स्टेशन के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के नागरिक ऑपरेटर इंचार्ज अमन के मोबाइल नंबर 93067-71006 पर संपर्क कर सकते हैं।
- सचिन गुप्ता ने बताया कि जुलाहा चौक बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज जगदीश के मोबाइल नंबर 94161-10540, प्रधान मोहल्ला बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राजकुमार के मोबाइल नंबर 99923-09030 गोहाना अड्डा बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राज सिंह के मोबाइल नंबर 64676-04345, प्रेम नगर बुस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज नितिन के मोबाइल नंबर 79883-66801 तथा मातूराम कम्युनिटी सेंटर बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज बृजपाल के मोबाइल नंबर 92534-45541 पर संपर्क कर सकते हैं। जल घर नंबर दो के इंचार्ज मयंक के मोबाइल नंबर 94162-01962 पर संपर्क किया जा सकता है।
- उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि शुगर मिल कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राहुल शर्मा व सुरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर क्रमश: 90505-01681 व 99920-09023 पर संपर्क किया जा सकता है। आईटीआई बुस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज मनोज कुमार व सतीश के मोबाइल नंबर क्रमश: 99925-23780 व 95404-32086 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार से एचएसआईडीसी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राजपाल व जयवीर के मोबाइल नंबर 94661-32572 व 98127-19292 पर संपर्क किया जा सकता है।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज महेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 98026-00664, जय भगवान के मोबाइल नंबर 99922-81739, सतीश के मोबाइल नंबर 98125-39059 व रामविलास के मोबाइल नंबर 89887-73535 पर संपर्क किया जा सकता है।
- इसी प्रकार से ओल्ड बस स्टैंड बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज अजमेर व दीपांशु के मोबाइल नंबर क्रमश: 95889-01609 व 93063-56480 पर संपर्क किया जा सकता है। इंदिरा कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज सिकंदर का मोबाइल नंबर 99923-82981 है।
- तीसरे जल घर के ऑपरेटर इंचार्ज देवेंद्र के मोबाइल नंबर 72061-74950 पर संपर्क किया जा सकता है। सीआर स्टेडियम बूस्टिंग स्टेशन के लिए प्रवीण, सचिन व धर्मवीर के मोबाइल नंबर क्रमश: 78769-29298, 70826-47796 व 96710-41282 पर संपर्क किया जा सकता है।
- सिटी पार्क बूस्टिंग स्टेशन के लिए ऑपरेटर इंचार्ज सचिन सैनी के मोबाइल नंबर 90349-04262 तथा हैफेड बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज विनोद व वीरमति के मोबाइल नंबर 90507-89160 व 98961-9051 पर संपर्क किया जा सकता है। टीबी हॉस्पिटल बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज सोमदत्त के मोबाइल नंबर 99913-67650 पर संपर्क किया जा सकता है।
- राम जोहड़ी बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज रमेश तथा जींद चौक बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज दिलबाग के मोबाइल नंबर क्रमश: 72067-11535 व 90508-03522 पर संपर्क किया जा सकता है।
- इसी प्रकार से गांव गौकरण बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज राजू के मोबाइल नंबर 90173-71747 पर संपर्क किया जा सकता है। देव कॉलोनी के जल घर के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के नागरिक इंचार्ज भूदेव के मोबाइल नंबर 90531-68910 पर संपर्क कर सकते हैं।