Tuesday, December 10, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में अब तक 4857405 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद ,...

हरियाणा में अब तक 4857405 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद , कुरुक्षेत्र में हुई धान की सबसे अधिक आवक

हरियाणा की मंडियों में धान और बाजरे की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मंडियों में अब तक 4979172 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 4857405 मीट्रिक टन की हुई खऱीद है। प्रदेश सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खातों में फसल खरीद का पैसा सीधे भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 11522 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें धान किसानों को 10510.79 करोड़ रुपये और बाजरा किसानों को 1011.31 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है। सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर किसान संतुष्ट है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

 

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में सर्वाधिक 9,90,294 मीट्रिक टन धान की आवक कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में हुई। इसी प्रकार करनाल जिले की मंडियों में 8,25,493 मीट्रिक टन, कैथल जिले की मंडियों में 8,07,084 मीट्रिक टन, फतेहाबाद जिले में 6,09,789 मीट्रिक टन, अंबाला की मंडियों में 5,69,831मीट्रिक टन और यमुनानगर जिले की मंडियों में 5,59,176 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसी प्रकार से इसके अलावा, सिरसा जिले में 2,15,995 मीट्रिक टन, जींद जिले की मंडियों में 1,93,859 मीट्रिक टन धान खरीद की गई है। पंचकूला जिले में 90,753 मीट्रिक टन धान की आवक हुई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular