Tuesday, November 25, 2025
HomeदेशPM Modi के दौरे को लेकर कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,...

PM Modi के दौरे को लेकर कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आला अधिकारियों ने जांची व्यवस्था 

कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समागम कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 25 नवम्बर को देश के पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगें। प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दोरे को लेकर कुरुक्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए व जिला पुलिस के महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है।

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहिदी दिवस समागम स्थल व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव व प्रधानमन्त्री के कुरुक्षेत्र आगमन के दौरान सुरक्षा ड्यूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। इन सुरक्षा ड्यूटियों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अंबाला पंकज नैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त सुरक्षा मे तैनात सभी अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश ।

प्रधानमंत्री  के धर्मनगरी दौरे को लेकर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल पंकज नैन ने आज वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलो से आए हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी मे किसी प्रकार लापरवाही सहन नही की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अम्बाला पंकज नैन ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल अनुभव केन्द्र ज्योतिसर तथा ज्योतिसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ड्रोन व ग्लाइडर उडाने पर रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र आगमन के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कम्पनी या व्यक्तिगत ग्लाइडर या ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारी व ड्यूटियों पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

RELATED NEWS

Most Popular