Tiger attack: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से ठीक सटे हुए गांव पिपरिया में एक बड़ी घटना घटित हुई. यहां शनिवार की सुबह जंगल में महुआ बीनने गए 14 साल के बच्चे को बाघ उठा कर ले गया.
Tiger attack: महुआ बीनने गया था बच्चा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बच्चा विजय कौल अपने साथियों के साथ शनिवार की सुबह जंगल में महुआ बीनने के लिए गया था. जैसे ही विजय कौल पर बाघ की नजर पड़ी उसने बच्चे पर अटैक कर दिया.
झाड़ियों में छिपकर बैठा था बाघ
जब बच्चे महुआ बीनने के लिए जंगल में पहुंचे थे तब बाघ पहले से ही घात लगाकर जंगल की झाड़ियों के पीछे छिपकर बैठा हुआ था. मौका पाते ही बाघ ने बच्चे पर हमला बोल दिया. बाघ अपने जबड़े में दबाकर बच्चे को खींचकर झाड़ियों में ले गया. इस खबर को सुनते ही ग्रामीण दौड़कर जंगल में पहुंचे. साथ ही टाइग रिजर्व के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बहुत खोजबीन करने के बाद बच्चे का शव नाले के पास मिला. बच्चे की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सोने कुत्तों का झुंड दिखा
दूसरी ओर 11 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र की पनपथा बीट में फील्ड स्टाफ को गश्त के दौरान 12 नग सोनकुत्ते तालाब में पानी पीते हुए दिखाई दिए, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. सोन कुत्ते बहुत ही दुलर्भ प्रजाति के होते हैं ये जल्दी नजर नहीं आते हैं.