Uttarakhand news: उत्तराखंड के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC के कैडेट्स ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर सफलता हासिल की. 18 मई 2025 को इन तीनों युवाओं ने इस ऐतिहासिक सफलता को प्राप्त किया.
Uttarakhand news: यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता
इन साहसी पर्वतारोही के नाम कुछ इस प्रकार हैं- कैडेट वीरेन्द्र सामन्त, उत्तराखण्ड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, देहरादून, कैडेट मुकुल बंगवाल, उत्तराखण्ड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, पौडी, कैडेट सचिन कुमार, उत्तराखण्ड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तरकाशी. इन तीनों युवाओं ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ाई कर न केवल अपने व्यक्तिगत साहस को परखा. साथ ही साथ यह संदेश भी दिया कि भारत के युवा अगर ठान लें तो कोई भी चुनौती उनके रास्ते में नहीं आ सकती.
इस बड़ी उपलब्धि पर कैडेट वीरेन्द्र सामन्त ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है, यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता है. हमने कडी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हर कदम पर हमें अपने आप पर, अपनी टीम पर और इस सपने को पूरा करने पर विश्वास था.
सीएम धामी ने युवाओं को दी बधाई
सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा कैडेट्स को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि यह उपलब्धि केवल इन कैडेट्स की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. उनका साहस और समर्पण देश के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का सा्रेत बनेगा. उनकी सफलता एन.सी.सी के मूल्यों, अनुशासन, टीमवर्क और उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास का प्रतीक है.