Tuesday, October 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के तीन पर्यटकों ने नैनीताल में की शर्मनाक हरकत, तीनों को...

रोहतक के तीन पर्यटकों ने नैनीताल में की शर्मनाक हरकत, तीनों को पुलिस ने भेजा जेल, पढ़े पूरा मामला

रोहतक के तीन पर्यटकों ने नैनीताल में की वारदात, वाहन से पीछा कर महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर किया गाली गलौच, रिजॉर्ट संचालक को मारी गोली, पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

रोहतक। रोहतक के तीन पर्यटकों ने नैनीताल में जा कर ऐसी शर्मनाक हरकतें की कि पूरे प्रदेश का सिर झुका दिया। पहले ही दूसरे राज्यों के पर्यटनस्थल हो या विदेश, यह प्रसिद्ध है कि हरियाणा के पर्यटक अच्छे अतिथि नहीं होते। अपनी शर्मनाक हरकतों से पूरे प्रदेश का नाम खराब करते हैं। अब नैनीताल के घटगड़ क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश के रोहतक के रहने वाले तीन पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

नैनीताल पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि विस्लिंग वुड्स रिजॉर्ट के पास हुए विवाद में गोलियां चल गई हैं। मंगोली और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली मारी गई थी। रिजॉर्ट संचालक और एक अन्य युवक धर्मप्रकाश चोटिल पड़े थे। अरविंद कुमार को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम में रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के भाई आदित्य कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी।

मामला यह था कि नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर शुक्रवार देर रात घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय रिजॉर्ट संचालक व रोहतक के दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार नाम के तीन पर्यटकों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि बात बढ़ने पर पर्यटकों ने रिजॉर्ट स्वामी पर फायर झोंक दिया। गोली रिजॉर्ट संचालक के पैर में लगी थी। गंभीर अवस्था में घायल रिजॉर्ट संचालक को हल्द्वानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

रिजॉर्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार ने कहा कि अरविंद कुमार शुक्रवार रात धर्मप्रकाश को लेने कालाढूंगी गया था। रात बारह बजे दोनों लौट रहे थे। इसी बीच उनके आगे चल रही एक कार बार-बार बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर रोकी जा रही थी। कारण पूछने पर रिजॉर्ट के पास कार से उतरकर एक युवक ने उसके भाई के मुंह पर डंडा मार दिया, जबकि दूसरे युवक ने गोली चला दी। बचते-बचाते वह किसी तरह रिजॉर्ट पहुंचे तो युवक भी गाली गलौच करते हुए वहां पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इस बीच पर्यटक ने फिर से गोली चला दी, जो उनके भाई के पैर पर लग गई। दूसरी गोली उनके सीने में लगने से बाल-बाल बची। इसके बाद पर्यटक धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने शनिवार को रिजॉर्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सांपला रोहतक हरियाणा निवासी दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिन्हें पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि रविवार शाम को तीनों पर्यटकों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया पीड़ित के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों पर्यटकों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीँ महिला पर्यटक की शिकायत के बाद मामले में आया मोड़

गोली चलने के मामले में एक महिला पर्यटक की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर रिसार्ट संचालक व उसके साथियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा है कि शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे वे कालाढूंगी रोड से नैनीताल की ओर आ रहे थे। कुछ किमी ऊपर आने पर एक वाहन उनका पीछा करने लगा। कई बार ओवरटेक कर उनके आगे वाहन भी रोका। उनके पति जो पूर्व सैनिक हैं, ने युवकों से बात की तो वे गालीगलौज पर उतर आए और आगे मिलने की धमकी देकर वाहन भगा दिया। घटना के बाद 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना देनी चाही मगर नेटवर्क न होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया।

जब वह घटगड़ के समीप पहुंचे सड़क पर एकत्रित 10-12 लोगों ने उनका वाहन रोक दिया। युवकों ने उनके पति व दो दोस्तों को वाहन से बाहर निकाल डंडों से पीटना शुरू कर दिया। महिला के अनुसार मुंह में कपड़ा बांधे कुछ युवक उनकी और भी झपटे व उनकी 17 वर्षीय बेटी व 16 वर्षीय दोस्त की बेटी को वाहन से उतार जंगल की ओर घसीटकर ले जाने लगे। उन्हें रोकने के इरादे से उनके पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए। तीसरा हवाई फायर करने के दौरान अचानक उनके नाक पर डंडा पड़ा तो हाथ हिल गया और गोली एक युवक के पैर पर लग गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular