Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकतेज रफ़्तार की वजह से रोहतक में तीन अलग अलग हादसे, एक...

तेज रफ़्तार की वजह से रोहतक में तीन अलग अलग हादसे, एक की मौत, दो घायल

रोहतक। रोहतक में गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा। तीन अलग अलग जगहों पर तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसे हुए जिसमे एक युवक की जान चली गई और एक साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा सोनीपत रोड पर सामने आया। जहां एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाडर से जा टकराई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

मामले के अनुसार, हेमंत परुथी निवासी जगदीश कॉलोनी कार लेकर शहर से शीला बाईपास जा रहा था। रास्ते में झंग कालोनी और लक्ष्मी नगर के चौराहे के पास स्कूटी को बचाते हुए कार क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी तेज गति में थी इसलिए संतुलन नहीं रहा और गाड़ी तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार चालक गाड़ी के दोनों एयरबैग खुलने के कारण बच गया। जोरदार धमाके की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे सोनीपत रोड निवासी व्यापारी नेता हेमंत बक्शी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी।

उन्होंने बताया टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे की रेलिंग कई टुकड़ों में टूट कर सड़क से लगभग 25 से 30 फुट दूर जा कर गिरी। उन्होंने बताया कि वाहनों की भारी आवाजाही को देखते हुए चौराहे से पहले रोड पर दोनों ओर गति अवरोध की मांग कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। बक्शी ने बताया कि अगर गाड़ी चालक स्कूटी चालक को और उसके बच्चे को नहीं बचाता तो कई जानें जा सकती थी। उन्होंने दुर्घटना का हवाला देते हुए झंग कालोनी और मानसरोवर कालोनी को जोड़ने वाली सड़क पर दोनों और चार ब्रेकर बनाने की मांग की।

वहीँ दूसरा हादसा बेरी कलानौर रोड पर ड्रेन 8 के पास बेकाबू कैंटर ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण कुमार निवासी खरक जाटान ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 11 जनवरी को दोपहर उसका जीजा पवन कुमार व उसका दोस्त राजेश निवासी निंदाना अपनी ई-रिक्शा में सवार होकर गांव बिरधाना से अपने दोस्त राजेश को निंदाना छोड़ने के लिए चले थे। वह बेरी कलानौर रोड ड्रेन 8 के पास पहुंचे तो कलानौर की तरफ से एक कैंटर चालक तेज रफ्तार से आया और उनकी ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने दोनों को कलानौर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पवन कुमार की मौत हो गई।

तीसरा हादसा रोहतक के नए बस स्टैंड के पास हुआ। एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार से आई रही कार ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शोभा ने अर्बन अस्टेट थाना में शिकायत दी। इसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि वह शहर की कबीर कॉलोनी में किराए पर रहती है। पति मनीष मजदूरी करते हैं। शाम 7 बजे मनीष साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान नया बस स्टैंड के समीप टी प्वाइंट पर एक अज्ञात कार सवार मनीष को टक्कर मारकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular