Monday, September 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकलिवर खराब होने के तीन प्रमुख कारण- शराब, फैटी लिवर तथा काला...

लिवर खराब होने के तीन प्रमुख कारण- शराब, फैटी लिवर तथा काला पीलिया

रोहतक : लिवर खराब होने के तीन प्रमुख कारण है शराब, फैटी लिवर तथा काला पीलिया ( हेपेटाइटिस बी एवं सी) शामिल है।हरियाणा सरकार, हरियाणावासियों का लीवर सुरक्षित करने के लिए इन तीनों कारणों को दूर करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। नशे के खिलाफ निरंतर जागृति अभियान चलाए जा रहे हैं । काले पीलिये का निशुल्क इलाज प्रत्येक मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पतालों व पीजीआईएमएस रोहतक में किया जा रहा है।

फैटी लीवर से बचाव के लिए पूरे हरियाणा के डॉक्टरों को ईको (एक्सटेंशन फार कम्युनिटी हेल्थ केयर आउटकम्स) के माध्यम से पीजीआई के मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं इंचार्ज नोडल ट्रीटमेंट सेंटर डॉ प्रवीण मल्होत्रा द्वारा ट्रेंड किया गया है। ईको के माध्यम से सबसे पहले 50 मेडिकल अफसरों को वर्चुअल टीचिंग के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की गई जिसमें डॉक्टर प्रवीण बूरा, स्टेट नोडल ऑफिसर, एनवीएचसीपी, डीजीएचएस कार्यालय ने अहम भूमिका निभाई।

इसकी सफलता को देखते हुए अगले चरण में पूरे हरियाणा के 800 डॉक्टर को बारी -बारी 6 माह के अंदर प्रशिक्षित किया गया और इसमें अहम योगदान निभाया डीजीएचएस ऑफिस से डॉक्टर ब्रह्मदीप सिंधु, डॉ ओमपाल सैनी तथा डॉक्टर गिरीश अत्री ने।

राज्य नोडल अधिकारी, एनवीएचसीपी, डीजीएचएस, हरियाणा डॉ. परवीन बूरा प्रशिक्षण पूरा होने पर डॉ. प्रवीण मल्होत्रा को सम्मानित करते हुए।
राज्य नोडल अधिकारी, एनवीएचसीपी, डीजीएचएस, हरियाणा डॉ. परवीन बूरा प्रशिक्षण पूरा होने पर डॉ. प्रवीण मल्होत्रा को सम्मानित करते हुए।

डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि काले पीलिये की तरह फैटी लीवर को भी राष्ट्रीय प्रोग्राम में शामिल किया गया है और उसके तहत देश भर में डॉक्टर को ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है।

डॉ प्रवीण मल्होत्रा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ईको ट्रेनर है और दूसरे राज्य जैसे जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटका तथा पूर्वोत्तर राज्यों के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। ईको की टीम में जो सहयोग दे रहे हैं वह डॉक्टर कुमुद राय ,डॉक्टर संदीप भल्ला, डॉक्टर सुनील, डॉ आनंद, डॉक्टर प्रोबिता दास तथा डॉक्टर पूर्णिमा पराशर है।

डॉ मल्होत्रा ने बताया कि यह सारी ट्रेनिंग 6 माह के अंतराल पर वर्चुअल माध्यम से दी गई और इस पर कोई खर्चा नहीं आया और अब हरियाणा के सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर व जिला अस्पतालों में डॉक्टर फैटी लीवर के मरीजों की जल्द पहचान तथा इलाज कर सकेंगे और गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर सकेंगे।

इसी कड़ी में हर हफ्ते हर जिला अस्पतालों में एक दिन लिवर क्लिनिक भी चलाया जाएगा। ईको प्लेटफार्म से पूरे राज्य को ट्रेनिंग करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। इस ट्रेनिंग को प्रदान करने के लिए कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल तथा निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा के प्रयासों की सराहना की है और कहा कि इस ट्रेनिंग के सार्थक परिणाम निकलेंगे।

RELATED NEWS

Most Popular