Tuesday, May 20, 2025
Homeदेशदेहरादून जू में आए तीन नन्हें शावक मेहमान, पार्क प्रशासन हुआ खुश

देहरादून जू में आए तीन नन्हें शावक मेहमान, पार्क प्रशासन हुआ खुश

Dehradun Zoo: देहरादून जू में तीन नन्हें शावक मेहमानों के आने से माहौल खुशनुमा हो गया है. दो साल पहले इस जू में दो तेंदुओं (गुलदार) को लाया गया था जिसमें अब मादा गुलदार ने 3 शावकों को जन्म दिया है. गुलदार के दो बच्चों के जन्म की खुशी में पूरा चिड़ियाघर खुशी से झूम रहा है. तीनों ही शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. इस तरह देहरादून चिड़ियाघर में इन तीन शावकों के जन्म लेने से यहां गुलदारों की संख्या 5 हो गई है.

Dehradun Zoo: चिड़ियाघर में मां के साथ रहेंगे दोनों शावक 

चिड़ियाघर में जन्म लेने वाले तीनों शावक अब बाकी दो गुलदार की तरह ही चिड़ियाघर में रहेंगे. यानी इनके बड़े होने के बाद भी इन्हें चिड़ियाघर में ही रहना होगा. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए क्योंकि चिड़ियाघर में मौजूद गुलदार के द्वारा जन्म देने के बाद इसका बाहर सरवाइव करना मुमकिन नहीं होगा. इसके पीछे की वजह यह है कि चिड़ियाघर में रहने के कारण इनकी मां इन्हें ना तो शिकार के गुण सीखा पाएगी और ना ही जंगल में रहने के तौर तरीके. ऐसे में इन्हें बाहर जंगल में छोड़ने की स्थिति में इनका सरवाइव करना मुश्किल हो जाएगा. इसी को देखते हुए इन तीन शावकों को अब चिड़ियाघर में ही रहना होगा.

दो साल पहले गुलदार को लाया गया था चिड़ियाघर 

दो साल पहले ही देहरादून के चिड़ियाघर में दो गुलदारों को लाया गया था. इसमें एक नर और एक मादा गुलदार था. जिस समय इन्हें लाया गया था, उसे समय नर गुलदार की उम्र 9 महीने थी और मादा गुलदार 1 साल की थी. मादा गुलदार को हरिद्वार के जंगल से रेस्क्यू किया गया था.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular