HCS officers transfer: हरियाणा सरकार में महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए तीन वरिष्ठ IAS और HCS अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं हरियाणा के मशहूर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका रिटायर हो गए.
HCS officers transfer: जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
हितेश कुमार मीना, IAS (बैच 2019)
गुरुग्राम में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे मीना को अब हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि यह पद आईएएस के वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष माना गया है.
रेणु सोगन, IAS (बैच 2019)
मानेसर नगर निगम की आयुक्त रहीं रेणु सोगन को शिकायत निवारण विभाग, हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. उनकी नियुक्ति भी एक रिक्त पद को भरने के लिए की गई है.
वीरेंद्र चौधरी, HCS (बैच 2013)
शाहबाद में सहकारी शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक और कुरुक्षेत्र में जिला परिषद एवं DRDA के सीईओ रहे चौधरी को हरियाणा सरकार के मत्स्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
आईएसएस अधिकारी अशोक खेमका रिटायर
हरियाणा के सबसे मशहूर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका आज रिटायर होने वाले हैं. उनकी विदाई में चंडीगढ़ में बुधवार की शाम को एक समारोह रखा गया है. यह समारोह हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने रखा है. इस बारे में एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. अमित के अग्रवाल ने एक मैसेज जारी किया है.
खेमका को रिटायरमेंट से पांच महीने पहले आखिरी तबादला दिया गया था. वह हरियाणा सरकार के परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद से सेवानिवृत होने वाले हैं. इससे पहले वह प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग में तैनात थे. अशोक खेमका का यह 57वां तबादला था.