गुरूग्राम: आईएमटी(IMT) मानेसर थाना क्षेत्र के खोह गांव में मंगलवार शाम किराये पर रहने वाले चार लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात पर हुए झगड़े के बाद तीन साथियों ने मिलकर चौथे युवक की सिर में डंडा मारकर और उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी पुष्पेंद्र के रुप में है। पुष्पेंद्र आईएमटी मानेसर में चार साथियों के साथ मुंजाल शोवा कंपनी में काम करते था और खोह गांव की दीपा कॉलोनी में किराये पर अपने तीन साथियों के साथ रहता था।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बिजली का तार भी बरामद कर लिया है जिससे युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानंद उर्फ बिल्लू और अजीत उर्फ बिन्नी के रूप में हुई है।
बता दें कि मंगलवार को आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को गांव खोह में एक युवक की मृत हालत में पड़े होने की सूचनी मिली थी। पुलिस ने मौक पर जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के परिजनों से संपर्क किया। घटनास्थल पर मृतक की बहन ने पहुंच कर शिनाख्त की जिसके बाद मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस मृतक के रूममेट तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।