Monday, April 14, 2025
Homeबिहारबिहार के दो जिलों में बनेंगे तीन बाइपास, लोगों को जाम से...

बिहार के दो जिलों में बनेंगे तीन बाइपास, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Bihar bypass road: बिहार के लोगों को अब जाम से राहत मिलेगी साथ ही साथ स्थानीय लोगों की यात्रा सरल और सुगम होगी. राज्य के रोहतास और औरंगाबाद जिले में पेव्ड सोल्डर समेत दो लेन बाइपास बनने जा रहे हैं. इसको लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Bihar bypass road:  रोहतास और औरंगाबाद में बनाये जायेंगे बाइपास 

रोहतास के दावथ और नासरीगंज समेत औरंगाबाद के दाउदनगर में पेव्ड सोल्डर समेत दो लेन का बाइपास बनने वाला है. तकरीबन 5.54 किलोमीटर सभी बाइपास की लंबाई होगी. इनसे एनएच 120 को भी कनेक्टिविटी मिलेगी.

जाम की समस्या होगी दूर 

सरकार का उद्देश्य इन बाइपास को बनाने का है कि  दावथ, नासरीगंज और दाउदनगर में लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो सकें. साथ ही साथ इन बाइपास के बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.  शहरों के बाहर से वाहनों का आना-जाना बाइपास होकर हो सकेगा.

2027 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

साल 2027 तक इन सभी बाइपास के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  दावथ, नासरीगंज समेत दाउदनगर बाइपास निर्माण के लिए कई बार निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है लेकिन जमीन अधिग्रहण की वजह से हमेशा मामला फंस जाता है. जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण निर्माण एजेंसियों ने एग्रीमेंट में शामिल होने से मना कर दिया. पिछली बार भी करीब 128.39 करोड़ रुपए की लागत से इन बाइपास प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसियों का चयन किया गया था.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular