Monday, April 14, 2025
Homeबिहारराजधानी पटना में बनेंगे तीन 5 सितारा होटल

राजधानी पटना में बनेंगे तीन 5 सितारा होटल

Patna 5 star hotel: बीते साल बिहार ने पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बिहार में इस साल 6.60 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, जिनमें 6.50 करोड़ भारतीय और 7.30 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं. राज्य के पर्टन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 2024-25 में 1328 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

Patna 5 star hotel:1000 करोड़ की लगात से पटना में बनेंगे होटल

राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपए की लागत से पटना में तीन 5 सितारा होटल बनाये जायेंगे. पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड तथा सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर बनने वाले तीन नए पांच सितारा होटलों के लिए निविदा प्रकाशित की जा चुकी है. इन होटलों का निर्माण PPP मॉडल के तहत किया जाएगा. दूसरी ओर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी, रोहतास एवं बक्सर जिलों में बजट होटलों के निर्माण के लिए 84.27 करोड़ रुपये तो मुंगेर जिले के असरगंज में तीर्थयात्री शेड तथा कैफेटेरिया के निर्माण के लिए 14.88 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

मां जानकी मंदिर का होगा निर्माण

पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य की सरकार रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, सूफी सर्किट, इको सर्किट में विकास के काफी कार्य कर रही है. राम मंदिर की तर्ज पर पुनौराधाम में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 120 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ जमीन अधिगृहित करने का कार्य चल रहा है. वाल्मिकी नगर में लवकुश आश्रम, बक्सर में रामरेखा घाट, अहिल्या स्थान और फुलहर स्थान में भी विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. राजगीर के ब्रह्मकुंड का विकास भी सरकार कर रही है.

बता दें कि  जिला मुख्यालयों में 3 स्टार और अनुमंडल स्तर पर 2 स्टार होटल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निवेश सीमा को क्रमशः 7.5 करोड़ और 5 करोड़ रखा गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular