Tuesday, May 6, 2025
Homeदेशबिहार में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई...

बिहार में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

Bihar Terror Alert : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. आतंकी खतरे को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के तमाम संवेदनशील स्थानों जैसे विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, वीआईपी आवास और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

Bihar Terror Alert : एडीजी ने पत्र लिखकर जारी किया अलर्ट

राज्य के एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने  राज्य के सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी को पत्र लिखकर संभावित आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस पत्र में लिखा गया है कि आतंकी संगठनों की ओर से बिहार विधानसभा, सचिवालय, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है.

राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा बलों से जुड़े प्रतिष्ठानों के साथ-साथ विशेष व्यक्तियों की आवाजाही भी खतरे में है. एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाए और दंडाधिकारी नियुक्त किए जाये. इसके साथ ही होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की जांच भी की जाए.

 आवश्यक होने पर जिलाधिकारी इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश

बिहार विधानसभा, सचिवालय, पटना हाई कोर्ट, एयरपोर्ट, एनटीपीसी, बरौनी रिफाइनरी जैसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ऑडिट वहां पर पुलिस की तैनाती को बढ़ाया जाये. महाबोधि मंदिर, पटना का हनुमान मंदिर, गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी की जाये.  रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, स्कूल, अस्पताल, रेस्तरां और मॉल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये. सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी और आवश्यक होने पर जिलाधिकारी इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर सकते हैं.

सीमावर्ती इलाकों और नेपाल बॉर्डर पर निगरानी को अधिक सतर्क किया जाए. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की योजना तैयार की गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular