haryana wet grain: शुक्रवार की देर रात तेज बारिश होने की वजह से चरखी दादरी की अनाज मंडी में रखा हजारों क्विंटल अनाज बारिश के पानी में भीग गया. समय पर अनाज का उठान नहीं होने के कारण किसानों और आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ. आढ़तियों को नोटिस जारी करने के बाद भी अनाज भीगने पर मंडी प्रशासन द्वारा किये पुख्ता दावों की पोल खुल गई है. वहीं दूसरी ओर मंडी अधिकारी इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ते हुए अनाज को सुखाकर गोदाम में भेजने की बात कर रहे हैं.
haryana wet grain: ढेहरियों की सरसों पानी में बही
बारिश की वजह से ढेहरियों की सरसों पानी में बहती हुई नजर आयी. इस साल चरखी दादरी के अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की खूब आवक हुई है. अनाज मंडी में आवक अधिक होने के कारण सरसों व गेहूं की ढेरियां लगी हैं तो कहीं सड़कों पर अनाज पड़ा है. लेकिन अब सरकारी खरीद बंद हो चुकी है. वहीं गेहूं व सरसों की आवक अधिक और उठान धीमी गति से होने के कारण हजारों क्विंटल अनाज खुले में पड़ा है. ऐसे में गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की सुबह तेज आंधी व बारिश आने के कारण भीग गया है और अनाज खराब होने का भी अंदेशा है.
भींगी हुई सरसों को धूप में सुखाया जाएगा
हैफेड मैनेजर जगराम ने इस संबंध में बताया कि इतनी बारिश नहीं हुई है जिससे सरसों खराब हो जाए. हैफेड मैनेजर का कहना है कि भीगी हुई सरसों को धूप में सुखा दिया जाएगा. हालांकि, मंडी में बारिश के कारण सरसों की फसल पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है. किसानों को अपनी फसल की देखरेख करने की जिम्मेदारी होती है जब तक कि उनका उठान नहीं हो जाता.