Thursday, April 3, 2025
Homeदेशभारत के इस इंस्टीट्यूट से MBA करने वालों की बल्ले-बल्ले, छात्रों को...

भारत के इस इंस्टीट्यूट से MBA करने वालों की बल्ले-बल्ले, छात्रों को मिला 54 लाख का पैकेज, लाइफ हो गई सेट

ग्रेजुएशन के बाद हर युवा चाहता है कि उसे देश के अच्छे से अच्छे इंस्टीट्यूट में पढ़ने का मौका मिले ताकि आगे जाकर वो एक अच्छी नौकरी कर सकेंगे। इसके लिए ज्यादातर छात्र MBA को चुनते है। लेकिन जो भी MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ख्वाहिश आईआईएम (IIM) से पढ़ाई करने का होता है।

54 लाख का पैकेज,5 लाख रुपये के इंटर्नशिप स्टाइपेंड

छात्र IIM में पढ़ने की ख्वाहिश रखने का कारण जायज भी है। क्योंकि, इस साल आईआईएम मुंबई (IIM Mumbai) ने 2025 बैच के प्लेसमेंट राउंड में बड़ी सफलता हासिल की है। इससे उनकी एक्सिलेंट मैनेजमेंट स्टडीज की पहचान और मजबूत हुई है। इस साल, माइक्रोसॉफ्ट ने 54 लाख रुपये प्रति वर्ष के हाईएस्ट पैकेज के साथ टॉप स्थान प्राप्त किया, जबकि कोका-कोला ने 5 लाख रुपये के इंटर्नशिप स्टाइपेंड का नया रिकॉर्ड बनाया है।

प्लेसमेंट प्रक्रिया में 78 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 373 ऑफर दिए गए हैं। इसके अलावा, Microsoft, Amazon, Accenture और कई अन्य FMCG कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें Microsoft ने टॉप वार्षिक पैकेज की पेशकश की।

ये प्लेसमेंट सीजन 25 नवंबर को शुरू हुआ और इसमें औसत स्टाइपेंड में 15% की बढ़ोतरी देखी। ये आंकड़ा न केवल संस्थान की उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि उद्योग की आवश्यकताओं के साथ संस्थान के पाठ्यक्रम के तालमेल को भी दर्शाता है।

IIM डायरेक्टर ने जताई खुशी

वहीं, आईआईएम मुंबई के डायरेक्टर, प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए गर्व से कहा कि, “इस साल के प्लेसमेंट परिणाम हमारे छात्रों पर प्रमुख कंपनियों के भरोसे को दर्शाते हैं। हमें खुशी है कि हमारा करिकुलम छात्रों को कॉम्पिटिटिव इंडस्ट्री में सफल बना रहा है और उनकी मेहनत को पहचान मिल रही है”।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular