Monday, March 31, 2025
Homeव्यापारइस साल ईद पर नहीं होंगे बैंक बंद, होगा फुल टॉइम काम

इस साल ईद पर नहीं होंगे बैंक बंद, होगा फुल टॉइम काम

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से 31 मार्च 2025 यानि की ईद के मौके पर तमाम बैंकों को खोलने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश उन सभी बैंकों पर लागू होंगे जो सरकारी लेनदेन संभालते हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक का ये फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेन-देन को सही तरीके से निपटाने के लिए लिया है.

Bank Holiday: फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जारी रखने के लिए छुट्टी रद्द 

31 मार्च 2025 को ईद के मौके पर देश के तमाम राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. केवल हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के बैंक खुले रहते. लेकिन अब सरकार की ओर से वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया को सही तरीके से जारी रखने के लिए बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है.

इन सेवाओं के लिए खुले रहेंगे बैंक 

  • सरकारी कर भुगतान- आयकर, जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क आदि.
  • पेंशन और सरकारी अनुदान का भुगतान
  • सरकारी वेतन और भत्ते का वितरण
  • सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से संबंधित भुगतान

01 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. हर साल की तरह इस साल भी बैंकों की वार्षिक खाता बंदी और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के कारण बंद रहेंगे. लेकिन मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.

डिजिटल सेवाएं रहेगी जारी

अगर आप ऑनलाइन बैकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको घबराने की जरुरत नही है. आपको बता दें कि मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और सरकारी कर भुगतान जैसी डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular