Holi Song: पूरे देश में 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली का त्योहार पकवान, मिठाईयां साथ ही साथ गानों के बिना तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. बहुत सारे हिंदी गाने होली पर बनाए गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार किस हिंदी फिल्म में होली का गाना फिल्माया गया था ?
85 साल पहले आया था हिंदी सिनेमा का पहला होली सॉन्ग (Holi Song)
होली के गानों की शुरुआत हिंदी सिनेमा जगत के ब्लैक व्हाइट के दौर से ही शुरु हो गई थी. ये गाने आज भी होली के मौके पर खूब बजाये जाते हैं. आज से 85 साल पहले हिंदी सिनेमा का पहला होली सॉन्ग आया था. आपको बता दें कि साल 1940 में रिलीज हुई फिल्म औरत में पहली बार होली पर सॉन्ग फिल्माया गया था.
भारत की आजादी से पहले रिलीज हुआ था पहला होली सॉन्ग
हिंदी सिनेमा जगत का पहला होली का गाना देश की आजादी से भी पहले का है. उस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था. साल 1940 में रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया. महबूब खान ने मदर इंडिया जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन भी किया. औरत फिल्म के होली गाने को महबूब खान ने पेश किया था. इस गाने को अनिल बिस्वास की मधुर आवाज में गाया गया था. गाने के बोल थे- आज होली खेलेंगे साजन के संग जबकि इसी फिल्म का दूसरा गाना था जमुना तट पर होली खेलेंगे श्याम.
आज होली खेलेंगे साजन के संग रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था. ये गाना उस वक्त हर किसी का पसंदीदा बन गया था. इसके बाद कई हिंदी फिल्मों में होली के गाने रहे. इन गानों के बिना तो आज भी लगता है जैसे होली का त्योहार फीका-फीका सा है. होली के आइकॉनिक गानों की बात करें तो इनमें- जा रे हट नटखट ना छू रे मेरा घूंघट, आज ना छोड़ेगे, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे गाने हैं.