Jaat: किसी भी फिल्म में हीरो के साथ-साथ विलेन का होना भी बहुत जरुरी होता है. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जिनमें हीरो से ज्यादा विलेन की किरदार की तारीफ दर्शकों ने जमकर की. इन्होंने फिल्मों में जान फूंक दी. बात चाहें एनिमल फिल्म के अबरार यानि बॉबी देओल की हो या फिर पठान में जिम के रोल में नजर आए जॉन अब्राहम की हो.
अब एक और एक्टर से बना विलेन टक्कर देने तको तैयार है. सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट के विलेन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
जाट (Jaat) में सनी देओल से पंगा लेगा ये विलेन
जाट में सनी देओल से विलेन बनकर जो एक्टर पंगा लेने को तैयार है उनका नाम रणदीप हुड्डा है. फिल्म सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी. फिल्म मेकर्स की ओर से फिल्म के विलेन का जो पहला लुक जारी किया उसमें रणदीप हुड्डा का काफी खूंखार अवतार नजर आ रहा है. जिसे देखकर समझ में आ रहा है कि फिल्म में विलेन का रोल काफी तगड़ा होने वाला है.
रणदीप हुड्डा का लुक बड़ा डरावना
सामने आए लुक में रणदीप हुड्डा लुंगी पहने मुंह में बीड़ी दबाए, कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. लेकिन, इसमें जो सबसे ज्यादा डरावना है वह ये है कि उनके हाथ में एक शख्स का सिर नजर आ रहा है. वीडियो में रणदीप कहते हैं- ‘मुझे अपना नाम बहुत प्यारा है.’ इसमें वह अपना नाम रणतुंगा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स रणदीप हुड्डा के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज
सनी देओल अभिनीत फिल्म जाट इसी साल 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हिंदी के साथ-साथ ये फिल्म तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होगी. फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें सनी देओल का दमदार रोल देखने को मिलेगा. सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आयेंगे.