Delhi Budget 2025: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनीं हैं. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच दिल्ली बजट पेश होने वाली है. लेकिन इस बार आगामी साल का बजट आम लोगों की राय पर तैयार की जायेगी.
दिल्ली बजट में जनता के प्रत्येक वर्ग की राय जरुरी
सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के विकास की गति को तेज करने के लिए सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ में लेते हुए उनके सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी। यह दिल्ली का बजट है जिसमें तमाम दिल्लीवासियों की राय जरुरी है.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हम विकसित दिल्ली के बजट को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं… हम जनता की सारी आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्पित… pic.twitter.com/snqHy6sTLH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे संकल्प पत्र में जो फोकस के क्षेत्र में हमने महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण विषय हमारे संकल्प में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पर आम लोगों का सुझाव जानने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9999962025 जारी किया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने एक वेबसाइट ईमेल [email protected] भी जारी किया है. इस नंबर और ईमेल पर लिखित में दिल्ली का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव भेज सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले समय में हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच जाएंगे और उनके सुझाव लेंगे. अलग-अलग महिला संगठनों को पांच मार्च को बुलाया गया है। 6 मार्च को व्यापारिक वर्ग को बुलाया गया है. सबसे सुझाव के आधार पर ही बजट तैयार होगा.