Wednesday, September 17, 2025
Homeबिहारबिहार का ये स्टेडियम बनने जा रहा है दुनिया का सेंटर

बिहार का ये स्टेडियम बनने जा रहा है दुनिया का सेंटर

Rajgir Stadium: बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. राजगीर खेल विश्वविद्यालय परिसर में एक नया और अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम तैयार हो चुका है, जो बिहार के खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है. इस स्टेडियम का निर्माण होने से अब राज्य में खेल प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा सकेगा.

Rajgir Stadium: स्टेडियम में आधुनिक फ्लडलाइट्स और डिजिटल स्कोरबोर्ड की व्यवस्था

बिहार खेल अकादमी के सहायक निदेशक, मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह नया हॉकी स्टेडियम अप्रैल के अंत तक पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक टर्फ लगाया गया है, जिससे खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही, यहां आधुनिक फ्लडलाइट्स और डिजिटल स्कोरबोर्ड की व्यवस्था भी है, जो रात के समय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लाइव प्रसारण की सुविधा प्रदान करेगा.

24 विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध 

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिहार के नालंदा जिले में मौजूद है. बीते साल राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त 2024 को इस परिसर का उद्घाटन किया था. खेल परिसर में लगभग 90 एकड़ में फैले खेल परिसर का निर्माण 750 रुपए करोड़ की लागत से किया गया है. इसमें 24 विभिन्न खेलों के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल शामिल हैं. इस परिसर में एक आधुनिक हॉकी स्टेडियम, ओलंपिक मानक का स्विमिंग पूल, जिम्नेशियम, एथलेटिक्स ट्रैक और अन्य खेल सुविधाएं भी मौजूद हैं.

 कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं की मेज़बानी की

अब तक राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है. इसमें 2024 की महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है. यह परिसर बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय के साथ राज्य में खेल शिक्षा और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

 

RELATED NEWS

Most Popular