Wednesday, December 4, 2024
Homeदेशइस नवरात्रि में पीएम मोदी देशवासियों को देंगे रैपिड एक्स ट्रेन का...

इस नवरात्रि में पीएम मोदी देशवासियों को देंगे रैपिड एक्स ट्रेन का तोहफा

नवरात्रि के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। पीएम मोदी  16 से 18 अक्टूबर के बीच गाजियाबाद में रैपिड एक्स ट्रेन (rapid x train) का उद्घाटन करेंगे। कार्यस्थल पर उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी  के आने से पहले सभी तैयारियां को परखना चाहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच सकते हैं और तैयारी का जायजा ले सकते हैं। उससे पहले 9 अक्टूबर को गाजियाबाद के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने तैयारी का जायजा लिया और समीक्षा की। अधिकारियों ने स्टेशन में टिकट काउंटर, चेकिंग प्वाइंट, सामान जांचने की एक्सरे मशीन देखने के बाद पीएम मोदी के आने-जाने का रास्ता देखा।

रैपिड एक्स ट्रेन का किराया 

अभी तक रैपिड एक्स ट्रेन का किराया तय नहीं हुआ है। लेकिन बहुत ही जल्द  इसका किराया फाइनल हो गया है और जल्द ही इसका अधिकारिक ऐलान भी हो जायेगा। ट्रेन का संचालन होने से कुछ दिन पहले ही ट्रेन का किराये का ऐलान हो जायेगा।

दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा

दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है।  ये दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को एक साथ जोड़ेगा। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है। पहले सेक्शन की लंबाई 17 किलोमीटर है। इसके बीच में 5 स्टेशन आते हैं जो पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। यहां रैपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर उसकी हर लेवल की टेस्टिंग की जा चुकी है।

इस ट्रेन के संचालन होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। बिना किसी परेशानी के लोग दिल्ली से मेरठ के बीच सफर कर पायेगे। साथ ही साथ दिल्ली में प्रदूषण से भी राहत होगी।

 

ये भी पढे़ं-इजराइल में वॉर के बीच सोने की कीमत में भारी उछाल

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular