Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नूंह हिंसा के विरोध में बंद हुआ ये बाजार, दुकाने...

रोहतक में नूंह हिंसा के विरोध में बंद हुआ ये बाजार, दुकाने बंद कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisment -

नूंह हिंसा के विरोध में व्यापारियों ने रोष जताया है। रोहतक के कलानौर में व्यापारियों ने हिंसा के विरोध में बाजार बंद रखा। मुख्य बाजार में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के नाम सौंपे पत्र में हिंसा में शामिल आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कलानौर के मुख्य बाजार में करीब 350-400 दुकान-प्रतिष्ठान हैं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिले में नूंह हिंसा के विरोध में व्यापारियों ने रोष जताया है। रोहतक के कलानौर में व्यापारियों ने हिंसा के विरोध में बाजार बंद रखा। मुख्य बाजार में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम सौंपे पत्र में हिंसा में शामिल आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। यह भी कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा पर इस तरह से हमला बोलना ठीक नहीं।

कलानौर के मुख्य बाजार में करीब 350-400 दुकान-प्रतिष्ठान हैं। गुरुवार की रात करीब नौ बजे ही व्यापार मंडल ने बाजार रखने के निर्णय से अवगत करा दिया था। व्यापारियों के ग्रुपों में मैसेज भेजकर यह भी संदेश दिया था कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। इसलिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुख्य बाजार में व्यापारी इकट्ठे हुए। बंद बाजार में पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।

इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। इस दौरान गुलशन दुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष, विनोद बठला व्यापार मंडल अध्यक्ष, नरेश चुघ भाजपा, पार्षद प्रियंका पुनियानी के प्रतिनिध संजय पुनियानी, यश ग्रोवर, नवीन आनंद, कालू आनंद, परतूल आनंद, नवीन आनंद आदि मौजूद रहे।

हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान लाउड स्पीकर भी लगाए गए थे। लाउड स्पीकर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की गई। प्रदर्शन को संबोधित करने वाले व्यापारियों ने कहा कि हिंसा करने वालों को बख्शा न जाए। भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं न हों, यह भी सुनिश्चित होना चाहिए। क्योंकि इस घटना से व्यापारी वर्ग में रोष है।

तहसीलदार राजेश कुमार कुमार मौके पर पहुंच गए। सभी से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी मांग-पत्र है उसे दे दें ओर शांतिपूर्वक ही प्रदर्शन करें। मौके पर एसएचओ रमेश कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इस दौरान व्यापारियों ने मांग-पत्र सौंपा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular