Saturday, April 19, 2025
Homeटेक्नोलॉजीभूकंप के आते ही हवा में उड़ जाएगा ये घर

भूकंप के आते ही हवा में उड़ जाएगा ये घर

fly house: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जापान हमेशा ही नई-नई खोज करता रहता है. अब जापान ने ऐसी टेक्नोलॉजी खोज निकाली है जिससे भूंकप में भी लोग सुरक्षित रह सकेंगे. जापानी कंपनी Air Danshin ने ऐसी टेक्नोलॉजी की खोज की है जिसकी सहायता से भूकंप के दौरान घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाएगा. ऐसे में भूकंप का असर नहीं होगा.

fly house: भूकंप के आते ही जमीन से उठ जाएगा घर 

इस तकनीक के जरिए आम दिनों में ये घर जमीन पर ही रहेगा लेकिन जैसे ही भूकंप आएगा धरती में कंपन शुरु होगी तो घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाएगा.  इस तकनीक में जब भूकंप की वजह से धरती में कंपन होती है तो सिस्टम एयरबैग के अंदर बहुत तेज गती से हवा कंप्रेस करना शुरू करता है, एयरबैग फूल जाते हैं और वह घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाता है, जिससे घर के गिरने का खतरा टल जाता है.

Air Danshin Systems Inc की माने तो इस तकनीक की वजह से घर लगभग 3 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर भूकंप के दौरान हो जाएगा. भूंकप आने के महज 5 सेकंड में ही ऐसा हो सकेगा. जैसे ही भूकंप रुकेगा तो घर वापस जमीन में आ जाएगा.

साल 2021 में टेस्टिंग रही थी सफल 

साल 2021 में ही इस टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया गया था जो सफल रही थी. उस वक्त कुछ घरों के अंदर इस सिस्टम को लगाया गया था. जब 7.1 तीव्रता की भूकंप आई तो यह तकनीक सफलतापूर्वक काम करती दिखी. जिन घरों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था वहां कोई नुकसान नहीं हुआ था.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular