Tuesday, April 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर की ये महिला पुलिस कांस्टेबल गाना गाकर समझाती है ट्रैफिक रूल्स

इंदौर की ये महिला पुलिस कांस्टेबल गाना गाकर समझाती है ट्रैफिक रूल्स

Indore Traffic Police : इंदौर अपनी स्वच्छता  के लिए पूरे देश में मशहूर है. स्वच्छता के साथ-साथ अब इंदौर ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मिसाल बनता जा रहा है. अब एक महिला पुलिस कांस्टेबल सोनाली सोनी अपने बेहतरीन गायन के अंदाज से लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक कर रही हैं.

Indore Traffic Police : सिग्नल रेड होते ही गाना कर देती है शुरु

जैसे ही इंदौर की सड़कों पर रेड सिग्नल होता है सोनाली सोनी माइक उठाकर गाना शुरु कर देती हैं. सोनाली मशहूर फिल्मी गीत किसी राह पर… को एक नया ट्विस्ट देते हुए गाती हैं ‘कहीं चल न देना सिग्नल तोड़कर…’ उनके इस अंदाज़ को न केवल सड़क पर मौजूद लोग सराहते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

जानिए कौन हैं सोनाली सोनी 

सोनाली सोनी मूल रूप से मंदसौर के नारायणगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2022 में मध्य प्रदेश पुलिस ज्वॉइन की थी. एमसीए डिग्रीधारी सोनाली पहले टीचिंग में थीं और उस दौरान भी अपनी गायकी को लेकर चर्चाओं में रहती थीं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग इंदौर के गीता भवन और पलासिया जैसे भीड़भाड़ वाले चौराहों पर है. सोनाली को पुलिस सेवा में आने की प्रेरणा उन्हें लड़कियों के खिलाफ हो रहे अपराधों से मिली. वह न केवल ट्रैफिक नियम सिखाती हैं, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करती हैं. परिवार में माता-पिता और तीन बहनें हैं, जिनमें सोनाली सबसे बङी हैं.

यातायात के मामले में इंदौर बना नंबर वन 

हमेशा इंदौर पुलिस यातायात के नियमों के लिए लोगों को हमेशा जागरुक करने का प्रयास करती रहती है. इंदौर यातायात पुलिस का प्रयास है कि, जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर है, उसी तरह यातायात में भी नंबर वन बन सके.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular