Rohtak News: रोहतक में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सेक्टर-1 में घर के बाहर खड़ी बलेनो गाड़ी को बदमाश रात को चोरी कर ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस जांच में जुटी है।
सेक्टर-1 में रहने वाले पीड़ित राकेश गोयल ने बताया घर के बाहर बलेनो गाड़ी खड़ी की थी। रात करीब 2 बजे काले रंग की किआ सेल्टोस कार में सवार होकर आए चोरों ने महज 15 मिनट में उसकी कार चुरा ली। इसके बाद इसकी सूचना शिकायत में दी। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बदमाशों की पूरी करतूत उसमें कैद हो गई।