रोहतक में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर बेझिझक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। दुर्गा कॉलोनी में गुरुघर का ताला तोड़कर चोर दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना का पता उस वक्त लगा जब मंगलवार सुबह, दुर्गा कॉलोनी निवासी प्रभजोत वहां पहुंचा तो देखा कि ताला टूटे पड़े हैऔर दानपात्र से नकदी गायब है और अन्य सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रभजोत की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।