Wednesday, April 2, 2025
Homeव्यापार1 अप्रैल से बदल जायेंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना...

1 अप्रैल से बदल जायेंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

New Rule: 01 अप्रैल 2025 से भारत में डिजिटल पेमेंट, डीमेट एकाउंट्स समेत बैंकिंग सेक्टर में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. इसका साधी असर आम नागरिक से लेकर बिजनेस करने वालों की जेब पर पड़ेगा.  नए दिशा निर्देश के तहत यूजर्स को अपनी जानकारी अपडेट करानी होगी.

New Rule: इन नियमों में होगा बदलाव 

UPI नियमों में बदलाव- 1 अप्रैल, 2025 से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजेक्शन को बंद कर दिया जाएगा जो लंबे वक्त से इनएक्टिव है. यदि आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजेक्शन को जारी रखने के लिए आपको 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करा लेना चाहिए.

पैन आधार नंबर लिंक- पैन कार्ड और आधार नंबर लिंक न होने पर एक अप्रैल से स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलेगा. कैपिटल गेन पर TDS कटौती का दायरा बढ़ जाएगा. फॉर्म 26AS में क्रेडिट नहीं मिलेगा और रिफंड में भी ज्यादा समय लगेगा.

डोरमेंट अकाउंट बंद होंगे- 1 अप्रैल, 2025 से NPCI  फ्रॉड और फिशिंग स्कैम को रोकने के लिए बीते 12 महीनों में इस्तेमाल नहीं किए गए UPI ID को डिसेबल कर देगा. जो यूजर्स अपनी डोरमेंट UPI ID को फिर से एक्टिवेट नहीं करते हैं, वे उन्हें पूरी तरह से खो सकते हैं. इसलिए बिना किसी रुकावट के डिजिटल पेमेंट करने के लिए आपको डोरमेंट UPI ID को फिर से एक्टिव करना होगा.

FD की ब्याज दरों में बदलाव- देश के तमाम बैंकों में  1 अप्रैल 2025 से सेविंग अकाउंट और FD की ब्याज दरों में बदलाव करेंगे.  SBI, HDFC, IDBI, Indian Bank और Punjab & Sind Bank जैसे सरकारी बैंकों ने FD और स्पेशल FD की इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है.  FD और RD सहित अन्य सेविंग स्कीम्स में 1 लाख तक के ब्याज पर अब TDS नहीं काटेगा. पहले यह लिमिट 50000 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है. यह लाभ केवल सीनियर सिटीजन को मिलेगा. अन्य निवेशको के लिए यह लिमिट 50 हजार तक है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular