Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था पर अहम बैठक की। बैठक की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के साथ हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 28 फरवरी 2025 तक 3 नए आपराधिक कानूनों को पूर्ण रूप से लागू किया जाना है।
उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय स्थापित किया जाए और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर विशेष गंभीरता दिखाई जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार और अपराधियों के प्रति आक्रामक रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर विशेष निगरानी रखने और युवाओं के साथ संवाद बढ़ाकर उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने पर बल दिया।
CM ने अधिकारियों को नशे की सप्लाई चेन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने और नशा मुक्ति केंद्रों की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नशा रोकने के प्रयासों के संबंध में मासिक बैठक करें।
सभी थानों में सीसीटीवी इंस्टॉल करें
चिन्हित अपराधों में कन्विक्शन रेट को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया की निगरानी रखते हुए इसका उपयोग सकारात्मक दिशा में सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, सभी थानों में जल्द से जल्द सीसीटीवी इंस्टॉल करने के निर्देश दिए।